Contents
Google Task Mate App
ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हमे हर बातो की जानकारी मिल जाती है चाहे वो किसी भी टॉपिक के बारे में जानना हो तो बस आपको गूगल पे सर्च करना है और उसके बारे में हमे पूरी जानकारी मिल जाती है, इसमें गूगल भी हमे हर वो जानकारी पहुंचाने में बहुत मदद करता है जिसके बारे में लोग जानना चाहते है!! गूगल भी अपने यूजर को हर वो सहुलियत देने की कोसिस करता है जिसे लोग चाहते है !
एक सर्वे के अनुसार गूगल पे सबसे जैदा लोग ” Online Paise Kaise Kamaye या How to Make Money Online “सेअर्चेस करते है, अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या ” How to make money online by Doing Simple Task ” के बारे में सर्च कर रहे है तो इस पोस्ट में हम लोग इसी के बारे में बात करेंगे की हमलोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है !!
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए गूगल ने एक ऐसा एप्प बनाया है जिसकी मदद से हम घर बैठे कुछ सिंपल टास्क करके हम पैसे कमा सकते है और उस एप्प का नाम है ” Google Task Mate ” हमलोग इस पोस्ट में जानेगे की Google Task Mate App Kya Hai , Task Mate Referral Code क्या है , Task Mate Download Kaise kare , और हम Task Mate की हेल्प से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है !!
वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसके बारे में हम अपने पोस्ट में पहले भी बात कर चुके है और अगर आप गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो हमारा ये पोस्ट Google se Paise Kaise Kamaye जरूर पढ़े!!
Google Task Mate App Kya Hai
तो चलिए हम जानते है की Google Task Mate App Kya Hai और Google Task Mate App kaise Download Kare का पूरा Step by Step प्रोसेस :
Google Task Mate App गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्रोडक्ट और एप्प है जिसकी हेल्प से हम कुछ टास्क कम्प्लीट करके उससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और उन पैसो को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है !! Google Task Mate App अभी डेवलपिंग मोड में है तो उस अप्प में आपको ज्वाइन करके काम करने के लिए आपको ” Referral Code ” चाहिए होता है बिना Task Mate Referral Code के आप एप्प को ज्वाइन नहीं कर सकते है!
Task Mate App Download
Google Task Mate App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना बहुत आसान सा प्रोसेस है इसे हमे इनस्टॉल करने के लिए हमे अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाकर Task Mate सर्च करना है Task Mate सर्च करने के बाद इनस्टॉल पे क्लिक करके उसे इनस्टॉल करना है अब Google Task Mate App आपके मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल हो चुका है अब आप Google Task Mate App यूज़ कर सकते है !!
Task Mate App Kaise Use Kare
Google Task Mate App India को यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले हमे अपने मोबाइल में Google Task Mate App India को इनस्टॉल करना है!!
- #STEP 1 – Mobile me Play Store me Jaye
- #STEP 2- Google Task Mate Search Kare
- #STEP 3 – Install Pe Click Kare
- #STEP 4 – Install Kare
- #STEP 5 – Task Mate App Open Kare
- #STEP 6 – Task Mate App ko Gmail se sign in kare.
7. #STEP 7 – Get Started Pe click kare
8. #STEP 8 – Language Select Kare
आप अपनी मनपसंद की कोई भाषा चुन सकते है ! इसमें आपको दो लैंग्वेज मिलते है 1st English एंड 2nd Hindi. ये दोनों भाषाओ में से आप कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते है!!

# STEP 9 – लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपके पास कुछ ऐसा स्क्रीन शो होगा जिसे आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है !

# Step 10 – Referral Code fill kare
अब हमे Google Task Mate App Referral Code को यूज़ करने के लिए हमे referral code की जरुरत पड़ेगी। अभी यह एप्प डेवेलॉपिंग मोड में है तो हम सभी को इस एप्प में काम करने के लिए Task Mate App Referral Code को फील करना है उसके बाद ही हम इस एप्प को एक्सेस कर सकते है उसके बाद हमे हमारे स्क्रीन में टास्क शो होंगे !
Task Mate Referral Code India
Google New Earning App google task mate App में काम करने के लिए हमे Task Mate referral code चाहिए तभी हम इस एप्प को यूज़ कर सकते है अगर आपको कही से Referral Code मिलता है तो इसे यूज़ कर सकते है और इसमें आप रेफरल कोड डालने के बाद आप को बहुत से टास्क आपके होम स्क्रीन पे दिख जायगे जैसे : record spoken sentences और transcribe sentences जैसे अन्य टास्क..
उसे कंप्लीट करने के बाद आप के टास्क को google के टीम मेम्बर द्वारा correction किया जायेगा और जांचने के बाद सभी आपके होम स्क्रीन पे दिखेंगे की कितने टास्क चेक हो चुके है और कितने review के लिए पेंडिंग है और उसके रिवॉर्ड में आप को पैसे मिलेंगे वो भी आपके होम स्क्रीन पे दिखेंगे!!
Google Task Mate Official Website
अगर आप Google Task Mate App को इनस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोरे पे जाओगे तो वहा आपको Task Mate App की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं दिया हुआ है उसे आप प्लेस्टोरे पे जाके चेक कर सकते है !
Task Mate Referral Code Kya Hota Hai
Task Mate Referral Code एक ऐसा कोड होता है जो नंबर और वर्ड का 6 डिजिट का कोड होता है जिसे हम यूज़ करते है तो इससे उस रेफर कोड वाले पर्सन के पास भी हमारा डिटेल्स रहता है और रेफरल कोड जैड़ा टाइम money earning के लिए यूज़ होता है! Google Task Mate App में अभी जब ये App “Beta ” version में रिलीज़ हुआ है तो हम लोग अभी बिना रेफरल कोड के एप्प को एक्सेस नहीं कर सकते है !!
Question Section
Google Task mate referral code
Google Task Mate Referral Code के लिए गूगल का यह अप्प डेवलपिंग मोड में है जब यह अप्प का टेस्टिंग कंप्लीट हो जायेगा तब गूगल खुद Referral Code का solution देगा!
दोस्तों यह थी Google Task Mate App Kya Hai | Referral Code Kya Hai के बारे में कुछ जानकारियां ! उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,अब आपको Google Task Mate App Kya Hai | Referral Code Kya Hai से रिलेटेड कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये !!! धन्यवाद!