Contents
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आजकल ऑनलाइन एक ऐसा माध्यम है जहा पर हर किसी को कुछ भी करना या सर्च करना है तो ऑनलाइन ही सर्च करता है चाहे आपको कुछ भी सर्च करना है या पैसे कमाने है,वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे माध्यम है पर उसमे जो सबसे पॉपुलर है वो Youtube ! तो दोस्तों आज हम लोग Youtube se Paise kaise kamaye पूरा Step by Step Process Janege !
Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2020
Youtube के बारे में सायद ही कोई नहीं जानता हो वैसे जो नहीं जानते है उनके लिए मै बता दू, Youtube Google का एक प्रोडक्ट है जहा पर डेली लाखो लाख वीडियो अपलोड होते है और यह एक ऐसा माध्यम है जहा पर आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है, जी हा दोस्तों आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है इसके लिए हम इस पोस्ट में पूरा प्रोसेस के बारे में जानेगे की कैसे आप Youtube se Paise kaise kamaye 2020 !
Online Paise kaise kamaye
आजकल सभी Youtube से पैसा कामना चाहते है और यह एक ऐसा सोर्स है जिससे आप अच्छे से मेहनत करे तो अच्छी कमाई भी कर सकते है,और बहुत से लोग Youtube से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है ! Online Paise kaise kamaye इसके बारे में अगर कोई सर्च करता है तो उसमे सबसे पहले Youtube आता है और youtube से आप अच्छी इनकम कर सकते है बस आपको थोड़ा टाइम लगता है और धीरे धीरे जब आपका चैनल ग्रो कर जाने पर आपकी इनकम भी अच्छी होने लगती है !
Youtube se Paise kaise kamaye Step By Step Process :
Step 1 . Youtube Channel Create Kare : यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Gmail का Account होना चाहिए और उस Gmail Account से आपको Youtube Channel Create करना है !उसके लिए आपको अपने Gmail एकाउंट्स के या यूट्यूब ओपन करके settings में जाकर वहा एकाउंट्स सेक्शन में जाना है और वह जाकर Youtube के चैनल का नाम क्रिएट करे !

Step 2 . Channel Ka Name Decide Kare – Youtube Channel स्टार्ट करने से पहले आपको चैनल का नाम सोच के रखना है, चैनल का नाम आपके वीडियो के टॉपिक के अनुसार रखे, छोटा और यूनिक रखे जिससे अगर कोई आपके विडिओ को देखता है तो आपके चैनल का नाम ऐसा रहे की याद रह सके !
Youtube se Paise kaise kamaye
Step 3. Video Quality: आजकल Youtube पे डेली लाखो में वीडियो अपलोड किये जाते है और सबका मकसद है Youtube से पैसे कामना और आपको लम्बी समय के लिए youtube से एअर्निंग करनी है तो आपको वीडियो की क्वालिटी को बहुत अच्छा रखना पड़ेगा ! अच्छी वीडियो क्वालिटी को Youtube खुद ही वैसे वीडियो को प्रोमोट करता करता है !
Step 4. Intro Banaye: आप अपने चैनल के लिए एक अच्छी Intro जरूर बनाले की उससे आपके वीडियो के स्टार्टिंग में ऑडियंस को एंगेज कर सके!
Step 5. Main Topic starting में Add Kare – वीडियो के हमेशा जो कुछ मैन टॉपिक को स्टार्टिंग में हैडलाइन बनाके डाले की आप उस विडिओ में क्या क्या बताने वाले हो जिससे आपके वीडियो को पूरी लास्ट तक देखने के लिए दर्शकों की दिलचस्बी रहे और वो लास्ट तक वीडियो देखे!
Youtube se Paise kaise kamaye
Step 6.-Copyright – हमेशा अपनी खुद की बनाई हुई ही वीडियो को Youtube पे अपलोड करे जिससे आपके विडियो का copyright आपके पास ही रहे और कोई आपके वीडियो पे copyright नहीं दे सके !
Step 7.- Video Length: सुरुआती दिनों में जब आपके कम सब्सक्राइबर हो तो हमेशा वीडियो की लम्बाई जैदा ना रखे और कोसिस कीजिये क्वॉलिटी विडियो ही अपलोड करे जिससे आपके सब्सक्राइबर को कुछ न कुछ नॉलेज मिले!
Step 8.- Subscriber Badhna : वीडियो में हमेशा लोगो को Subscribe करने के लिए बोले क्युकि जितने जैदा सब्सक्राइबर होगे उतनी ही जैदा आपका वाच टाइम बढ़ेगा तो आपकी इनकम भी उतने ही जैदा होगी !
Youtube se Paise kaise kamaye
Step 9. Video Share Kare – वीडियो शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ करे जैसे: Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram, Linkedin और भी जितने जैदा से जैदा हो वीडियो को शेयर करे!
- Best 11 Ways Whatsapp se Paise Kaise Kamaye Hindi– Jrur Padhe
- 20 Best Features of GB Whatsapp Download Free– Jrur Padhe
Step 10 – जब आपके चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाये तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब के पास रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है और जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाये तो आप एअर्निंग स्टार्ट कर सकते है!
Youtube Se Paisa Kamane ke Trike :
1 .Google Adsense – Google Adsense Youtube से पैसा कमाने के लिए बेस्ट एंड पॉपुलर वे है , सभी Youtuber Adsense के द्वारा आप पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम एक साल के अंतर्गत कम्प्लीट होना चाहिए उसके बाद आप Adsense को मोनेटाइज इनेबल करके पैसे कमा सकते है !
2. Affiliate Marketing: Youtube पे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में बता कर और उसके एफिलिएट लिंक से उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर उससे पैसे कमा सकते है. Affiliate कंपनी जिनकी आप प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है जैसे: Amazon, Flipkart, Snapdeal, Vcommission इत्यदि!
Youtube se Paise kaise kamaye
3. Product Reviews: किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का रिवीवुज वीडियो बनाकर आप उस प्रोडक्ट के सेल होने से पैसे कमा सकते है!
4. Sponsorship: Youtube se Paise kaise kamaye pe जब आपके चैनल पे अच्छे सब्सक्राइबर हो जाये तो बहुत सारी कम्पन्यिया आप से अपने प्रोडक्ट के स्पॉन्सरशिप के लिए बात करती है उससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है !
5. Apna Product Sale Karke: अगर आपको किसी भी टॉपिक में नॉलेज है तो आप उसको ईबुक में लिखकर पब्लिश कर के अपनी विडिओ को भी पेड में डालकर उसको पब्लिश कर सकते है!
6. Online Classes: Youtube se Paise kaise kamaye me अगर आपके पास किसी भी टॉपिक पे नॉलेज है तो आप उसी टॉपिक से रिलेटेड ऑनलाइन क्लास्सेस यूट्यूब के द्वारा स्टार्ट कर के अच्छी खासी इनकम कर सकते है!
Best Benefits of Youtube Se Paise Kaise Kamaye :
1.आप यूट्यूब से वीडियो बनाकर आप खुद ही अपने बॉस होते हो और आपके ऊपर कोई दबाब नहीं होता है आप जब चाहे अच्छी नॉलेज वीडियो बनाकर आप घर बैठे लाखो कमा सकते हो !
2.आप घर बैठे लाखो कमा सकते है खुद पे भरोसा और रेगुलर क्वालिटी वीडियो आपको अपलोड करना है !
3. यूट्यूब से आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने सब्सक्राइबर में सेल कराके आप अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर सकते है!
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
4. यूट्यूब के द्वारा किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट्स सेल करा सकते है बस आपको उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर अपलोड करना है!
5.ऑनलाइन क्लास्सेस करा सकते है!
6. यूट्यूब पे लोग आपको अनलिमिटेड लोग आपके वीडियो के चलते जान सकते है!
7.आपका चैनल ग्रो होने पर लाखो में लोग आपको फॉलो और सब्सक्राइब कर सकते है!
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
8.आपके जितने जैदा सब्सक्राइबर बढ़ेंगे उतने ही जैदा आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी!
9. यूट्यूब के चलते आप एक बहुत बड़ा ब्रैंड बन सकते है!
10.आपको मिलियंस में या करोडो में लोग आपके फैंस बन सकते है! यूट्यूब पर जो पॉपुलर हो जाते है उन्हें एक सेलिब्रिटीज के तौर पे ट्रीट किया जाता है! वो एक खुद में सेलिब्रिटीज होते है
दोस्तों आसा करता हु की आपलोगो को Youtube se Paise kaise kamaye समझ में आ गया होगा और अगर ये पोस्ट आपलोगो को अच्छा लगा तो जायदा से जायदा शेयर करे और आपके मान में कुछ और भी सवाल और सुझाव हो तो आप हमे कमेंट कर के पूछ सकते है !और दोस्तों इसको इस्तेमाल करने से पहले एक बार इसके पालिसी को जरूर चेक करे हमारा काम इसके बारे में बताना था