Computer Kya Hai In Hindi
इस 21वी सदी में जहां डिजीटली लोग इतने डेवलॅप हो गए है और साथ ही साथ टेक्नोलॉजी भी इतना डेवलॅप हो गया जिससे हमे हर काम को करने के लिए हम कोई ना कोई टेक्नोलॉजी का यूज़ करते है और इन सभी टेक्नोलॉजी के चलते हमारा हर काम करना और भी आसान हो जाता है!
अगर हम कंप्यूटर की ही बात करे तो जो पहले के Computer और आजकल के कंप्यूटर में बहुत अंतर हो गया है इसलिए हमे ये जानना जरूरी हो जाता है की Computer Kya Hai In Hindi, Computer Meaning In Hindi, Computer Kya Hota Hai, Computer को हम कहा कहा यूज़ करते है और कंप्यूटर के क्या फायदे है इन सभी बातो पे हमलोग आज के इस पोस्ट में पुरे डिटेल्स में बात करेंगे।
Contents
Computer Kya Hai In Hindi
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या एक ऐसा प्रोग्रामिंग मशीन है जिसपे हम कोई भी Arithmetic और Logical कार्यो को आसानी से कर सकते है वैसे कंप्यूटर में बहुत सारे फंक्शन और पार्ट्स होते जिसे कंप्यूटर पे हम जो भी कार्य करते है उसे प्रोसेस कर यूजर को वह आउटपुट देता है.
Computer Kya Hai In Hindi – कंप्यूटर एक ऐसा प्रोग्रामिंग मशीन है जिसपे यूजर जो भी कार्य करते है उसे वह Arithmetic Logical Unit [ALU] के द्वारा वह यूजर को आउटपुट के रुप में देता है! और इसमें एक मेमोरी होती है जहां हम जो भी कंप्यूटर पे कार्य करते है उसे Save करके रखते है उसे मेमोरी कहा जाता है!
जो पहले के कंप्यूटर होते थे वो बहुत बड़े और भारी होते थे जिसे एक रूम में रखा जाता है लेकिन आजकल के कंप्यूटर यूजर फ्रेंडली, छोटे और टेक्निकली फुल्ली फंक्शन डेवलप हो गए है आजकल के कंप्यूटर छोटे और प्रोटेबल हो गए जिसे हम कही भी उठाकर ले जा सकते है!
Computer Meaning In Hindi [Computer In Hindi Meaning]
कंप्यूटर को सभी लोग जानते है लेकिन अगर आप किसी से कंप्यूटर का हिंदी मीनिंग [Computer Meaning In Hindi] पूछो तो सायद ही कोई बतायेगा मैक्सिमम लोग आपको कंप्यूटर का हिंदी कंप्यूटर ही बताएंगे लेकिन ऐसा नहीं है!
कंप्यूटर को हिंदी में ‘अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक’ नामो के रूप में भी जाना जाता है! वैसे अभिकलक एक ऐसा यंत्र है जो कि बोला जाए तो एक (Programmable Machine) प्रोग्रामेबल मशीन है जिसपे हम कोई भी arithmetic और logical कामो को आसानी से करने में सक्छम होते है!
Computer History
Oxford English Dictionary के अनुसार कंप्यूटर शब्द को पहली बार 1613 में अंग्रेजी लेखक ‘ब्रेथवेट’ कि पुस्तक ‘The Yong Mans Gleanings’ में कंप्यूटर शब्द का जिक्र किया गया है और धिरे धिरे इस नाम का चलन बढ़ता गया और 19वी सदी में इस नाम का प्रयोग पूरी तरह लिया जाने लगा!
‘Computer’ शब्द के लिए भारत सरकार के तरफ से CSTT- Commission For Scientific & Technical Terminology [ वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली ] आयोग के द्वारा कंप्यूटर के नाम सुझए है जिसे
Computer — कंप्यूटर, अभिकलित्र (मशीन), अभिकलक (व्यक्ति) बताया गया है !
Computer Kya Hai In Hindi
Components of Computer
Computer Kya Hai In Hindi में कंप्यूटर दो चीजो से बना होता है 1. Hardware 2. Software
Hardware- Hardware कंप्यूटर का वो पार्ट्स होता है जिसे हम देख सकते, हम छू के महसूस कर सकते है उसको एक सिंपल शब्दो में कहा जाए तो वो एक ‘tangible physical objects’ होता है
Hardware :Circuits, computer chips, graphic cards, sound cards, memory (RAM), motherboard, displays, power supplies, cables, keyboards, printers and mouse ये सभी हार्डवेयर objects होते जिन्हे input devices और सभी input device hardware objects कहलाते है!.
कंप्यूटर में एक CPU- Central Processing Unit होता है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है उसके साथ दो मेमोरी RAM और ROM होता है RAM को Read Access Memory और ROM को Read Only Memory कहते है!
Computer Kya Hai In Hindi में कंप्यूटर में हार्डवेयर से रिलेटेड इनपुट और आउटपुट डिवाइस होते है
Input Device – कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस उन उपकरणो को कहते है जिनके द्वारा हम किसी भी कार्यो को कंप्यूटर में एक संदेश में भेजते है उसे input device कहते है
Input device – Mouse, Keyboard, Webcam , Microphone, Image Scanner, Real Time clock, Touch Screen
Output Device – कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस वो होते है जिनकी मदद से कंप्यूटर आउटपुट देता है या आउटपुट डिवाइस वे होते है जिनसे जो भी सूचनाएं होती है वो आउटपुट या उत्पाद के रूप में बाहर आता है!
Output Device – Monitor, Printer, Loudspeaker
Both – Floppy, Hard Disk Drive, Disk Drive, Optical Disk
Types Of Computer
Computer Kya Hai In Hindi में कंप्यूटर को उनके आकार और साइज के अनुसार बाटा गया है वैसे कंप्यूटर को मुख्य्त तीन भागो में बाटा गया है
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
Software Of Computer
Software के नाम से ही हमे मालुम चल जाता है की ये कोई फिजिकल ऑब्जेक्ट्स नहीं होता सॉफ्टवेयर एक ‘Piece Of Code’ होता है जिसे प्रोग्रामर द्वारा कोडिंग करके डेवलप किया जाता है! कोई भी कंप्यूटर Operating System से चलता है तो चलिए जानते है कितने प्रकार के Operating System होते है!
Operating System :
- Unix
- Linux
- Microsoft Windows
- Dos
- Macintosh Operating System
कोई भी कंप्यूटर में जैदा तर दो ऑपरेटिंग सिस्टम पे ही यूज़ किया जाता है : 1. Windows 2 Linux
Windows- Computer Kya Hai In Hindi में जो यूजर फ्रेंडली OS यानि ओपेरटिंग सिस्टम कंप्यूटर में यूज़ होते है वो विंडोज पे बने होते है और उसपे काम करना इजी होता है!
Linux – Linux के ऑपरेटिंग सिस्टम थोड़े डिफिकल्ट होते है क्युकी वो बेस्सिकली प्रोग्रामर के लिए बने होते है और उसको यूज़ करने के लिए पहले हमे Linux के कमांड सिखना पड़ता है इसे यूज़ करना सबके लिए नहीं होता है ये जैदा तर प्रोग्रामर लोग हि यूज़ करते है!
Computer Kya Hai In Hindi Computer Meaning In Hindi
Uses of Computer
आजकल कंप्यूटर के बहुत से प्रकार आ गए है और जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का अपग्रेड होते जा रहा है वैसे हि कंप्यूटर में मल्टीटास्किंग और फुल्ली अपग्रेड हो चूका है और उसके यूज़ भी बढ़ने लगा है. आजकल हमलोग हर जगह ही कंप्यूटर का यूज़ करने लगे है :
- कंप्यूटर को शिक्षा से लेकर हर ऑफिस के कार्यो के लिए भी हमलोग यूज़ करते है
- बैंकों में अब सभी कार्यो के लिए भी कंप्यूटर का यूज़ होता है
- इंटरनेट के यूज़ करने के लिए हम लोग कंप्यूटर का ही यूज़ करते है
- कंप्यूटर आजकल हर small business या large business में यूज़ होने लगा है!
- मेडिकल के छेत्र में भी कंप्यूटर का यूज़ होने लगा है
- हर वो प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में कंप्यूटर का यूज़ होने लगा है !
- गवर्नमेंट भी डिजिटली लोगो को कंप्यूटर का यूज़ करने के लिए बढ़वा दे रही है!
- आजकल गांव हो या शहर सभी लोगो कंप्यूटर पे अपना काम करने लगे है!
FAQ Section
Computer Me lock ka kya kam hota hai
कम्प्यूटर को लॉक करने से हमारे जितने भी डाटा और फाइल्स जो भी हमने रखा वो सेफ और सिक्योर हो जाता है अगर वो पॉसवर्ड प्रोटेक्टेड है तो पूरी तरह सिक्योर हो जाता है !
दोस्तों यह थी Computer Kya Hai In Hindi Computer Meaning In Hindi के बारे में कुछ जानकारियां ! उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,अगर आपको Computer Kya Hai In Hindi Computer Meaning In Hindi से रिलेटेड कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये !!! धन्यवाद!