Contents
Elyments App Kya Hai- What is Elements App In Hindi
दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग अपने दोस्तों,फॅमिली फ्रेंड्स, रिलेटिव इन सभी के साथ कनेक्ट होते है और अपने-अपने माध्यम से एक दूसरे के साथ सुख-दुःख में शामिल होते है,सोशल मीडिया पे लोग एक दूसरे के साथ अपने इंटरेस्ट के अनुसार फ्रेंडशिप,रिलेशनशिप,एजुकेशन और अपने इंटरेस्ट के अनुसार रिलेशनशिप बिल्ड करते है और अपने विचारो का आदान का आदान-प्रदान करते है !
अभी हाल ही में भारत सरकार के तरफ से 59 Chinese एप्प को इंडिया के गूगल प्ले स्टोर से बैन किया गया जिसे भरी मात्रा में देश के लोगो ने इसका समर्थन भी किया है,अभी भारत में इंडिया और चाइना को लेकर जो सिचुएशन बनी हुई है उसके चलते भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के सभी Entrepreneur को जैदा से जैदा देशी एप्प बनाने की पेशकश की है तभी से लेकर भारत में सभी एप्प्स की स्वदेशी मांग हो रही है !
इसी के उप्लक्ष में भारत के तरफ से देश का पहला ऑफिसियल सोशल मीडिया ऍप Elyments App को देश उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु जी द्वारा 5 जुलाई रविवार को लौच किया गया और इसी के उदघाटन समारोह में वेंकैया नायडु ने कहा की भारत एक आईटी पावरहाउस है ,उन्होंने ने आने वाले समय में सभी आईटी प्रोफेशनल के तरफ से ऐसी ही जैदा-जैदा ऍप्स इन्वेंशन करने को कहा !
Elyments App Kya Hai में यह भारत का पहला सुपर सोशल मीडिया ऍप है जिसे भारतीय यूजर को देखते हुए इसको बनाया गया है जिसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यह Elyments App अभी भारत के 10 language को सप्पोर्ट करता है जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है !

What Is Elymetnts App In Hindi
Elyments App Kya Hai– Elyments App भारत का सुपर सोशल मीडिया ऍप जिसे बैंगलोर की एक आईटी बेस्ड कम्पनी Sumeru Software Solutions Pvt Ltd ने डेवलप किया है जिसके अभी तक गूगल प्लेस्टोरे पे 1लाख से जैदा बार इंस्टॉल किया गया है और यह android 6.0 या इससे अधिक वर्शन में आप इनस्टॉल कर सकते है, इस अप्प के डिटेल्स के अनुसार इसमें signup करने के बाद आपका डाटा पूरा सेफ एंड सिक्योर रहेगा ! इस ऍप में हर वो फीचर्स को रखा गया है जिसे लोग किसी भी अप्प में यूज़ करते है !
इसमें आप other एप्प जैसे फेसबुक ,व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम की तरह फ्रेंड्स बना सकते है, उनके साथ चैट, स्टेटस अपडेट ,वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है इसके साथ इसमें बहुत अलग फीचर्स भी है जिसका हम यूज़ कर सकते है और Elyments App को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है जिसे कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है !
Facebook Avatar Kya Hai facebook avatar 2020 android Kaise Banaye -Jrur Padhe
Elyments App Par Account Kaise Banaye
Elyments App Kya Hai – भारत का पहला सोशल मीडिया ऍप है और यह सभी सोशल मीडिया ऍप की तरह यूजर फ्रेंडली है इस Elyments App में आप अपना एकाउंट्स बहुत ही आसानी से क्रिएट कर सकते है जिसके लिए आप निचे दिए प्रोसेस को Step by Step फॉलो करे :
1 . #Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पे जाना है और वहा Elyments App को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल करे या निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके डाउनलोड करे !
Elyments App For Android
Elyments App For IPhone
2 . #Step 2 – अब आपने मोबाइल में Elyments App को ओपन करे इसके बाद अपने फेवरेट भाषा इंग्लिश या हिन्दी में से कोई भी सेलेक्ट करे और Next पे क्लिक करे !
3 . #Step 3 – अब आप login फॉर्म या SignIn फॉर्म को फील करे , अगर आप Elements app में आपने पहले से अकाउंट बना लिए है तो डायरेक्ट लॉगिन करके ओपन करे या JOIN Now को सेलेक्ट करे !
4. #Step 4 – Join Now पे क्लिक करने के बाद आप अपना country सेलेक्ट करे और अपना मोबाइल नंबर country कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर पे क्लिक करे फिर Next पे क्लिक करे !

5 . #Step 5 – अब आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा उस OTP को फील करने के बाद Next पे क्लिक करे !
6. #Step 6 – मोबाइल नंबर पे OTP वेरिफिकेशन के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको अपना डिटेलस में First Name , Last Name , Password सेट करना है, यहाँ पर ही आप अपना प्रोफाइल पिक्चर ऐड कर सकते है , इसके बाद Next पे क्लिक करे !

7. #Step 7 – अब आपका Elyments App में अकाउंट बन चूका है , अब आप अपने दोस्तों को इसमें ऐड करके इस Elements App को दोस्तों के साथ शेयर करे और एन्जॉय करे !
Ubersuggest Kya Hai in Hindi Best SEO Tool in 2020– Jrur Padhe
Features of Elyments App In Hindi
Elyments App Kya hai In Hindi में इसमें बहुत सारे कुछ खास फीचर्स है जो हमे बाकि सोशल मीडिया अप्प से Elyments App को कुछ अलग बनाता है जिनके बारे में हम डिटेल्स में बात करेंगे और ये बाकि सोशल मीडिया अप्प की तरह आप फ्रेंड्स बना सकते है, उनके साथ अपने स्टॅट्स को शेयर कर सकते है, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है ;
#1. Elyments Hub : यह इस एप्प का सबसे मैन फीचर है जहा पे हम मनोरंजन से रिलेटेड टॉपिक के बारे में चेक या पढ़ सकते है, इस सेक्शन में हम न्यूज़ ,फैशन ,शॉपिंग,हेल्थ & लाइफस्टाइल ,स्पोर्ट्स और गेम्स जैसे कई सारे टॉपिक्स के बारे जान या पढ़ सकते है !
#2. Social : Elyments App Kya Hai In Hindi में इस सोशल सेक्शन के फीचर में हमे डिस्कवर और फीड्स जैसे दो फीचर मिलते है, जिसे हम पहले भी फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे यूज़ कर चुके है :
- Feeds में आप अपना खुद का पोस्ट को क्रिएट करके पब्लिश करते है यह function फेसबुक के पोस्ट की तरह है जहा आप अपना पोस्ट पब्लिश करते है और उसके बाद आपके फ्रेंड्स उसे लाइक्स या कमैंट्स भी करते है ऐसी तरह आप अपने फ्रेंड्स के पोस्ट को लाइक्स और कमेंट या शेयर भी करते है !
- Discover : Elements App के इस डिस्कवर सेक्शन में हम किसी भी सेलेब्रिटीज़ के पोस्ट को फॉलो कर सकते है, इस सेक्शन में आप डिफरेंट डिफरेंट सेलिब्रिटीज के पोस्ट दिखाई देंगे जिन्हे आप फॉलो,लाइक ,कमेंट एंड शेयर भी कर सकते है !
#3. Chat : यह फीचर सभी सोशल मीडिया फीचर के जैसा ही है जिसमे आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते है, इस Elyments App Kya Hai In Hindi में आप चैटिंग या मैसेज के साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है !
#4. Alerts : इस सेक्शन में आपको सभी प्रकार के नोटिफिकेशन आते है! जो भी आप पोस्ट डालते है उस पोस्ट पे अगर कोई लाइक, कमैंट्स या शेयर करता है तो इन सबसे रिलेटिव नोटिफिकेशन आता है ! तो यहाँ शो करता है , इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है :
1. Request and 2. Activities
1. Request – Elyments App Kya Hai In Hindi में के इस सेक्शन में जो भी फ्रेंड आपको फ्रेंड request भेजता है तो इस request सेक्शन में दिखेगा, तो आप चाहे तो उस request को Accept या रिजेक्ट कर सकते है !
2. Activities – इस सेक्शन में आपको जो भी आपने Elyments App Kya Hai In Hindi में पोस्ट डाले है, अगर उस पोस्ट पे कोई लाइक या कमेंट करेगा तो उसका नोटिफिकेशन यहाँ शो होता है !
#5. Settings : Elyments App Kya Hai In Hindi के इस Settings सेक्शन में आप अपने अप्प का पूरा सेटिंग्स कर सकते है जिनमे से कुछ प्रमुख है जैसे :
1. Profile Picture add करना : इस सेक्शन में हम अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ऐड कर सकते है!
2. Privacy Settings: इसमें आप अपने प्रोफाइल से रिलेटिव सभी सेटिंग्स को मैनेज कर सकते है की आपके प्रोफाइल पिक्चर को कौन View कर सकता है, आपके फ्रेंड लिस्ट को कौन check कर सकता है , D.O.B, Post ,किसने कॉल किया है और लास्ट में आप किसी अननोन यूजर को ब्लॉक भी कर सकते है।
FAQ Section :
Elyments Apps Me Password Kaise Banaye
Elyments App में पासवर्ड चेंज करने के लिए आप Elyments Apps Ke Settings Option में जाये > अब आप Accounts Settings में क्लिक करे >फिर Change Password पे क्लिक करे > यहाँ आप अपना Enter Correct Password – New Password -> Re-Enter Password > उसके बाद save करदे !!
How to Create account in elyments app?
मोबाइल में Elyments एप्प ओपन करे < Language Select Kare < login form fil kare < country select kare < Mobile Number fill करे < Next click kare < Otp fill kare < apna details fill करे इसके बाद Next पे क्लिक करे ! अब आपका अकाउंट बन गया !
How to login in elyments app?
Elyments App login – Enter email id Ya mobile number फिल करे – Password फिल करे – login पे क्लिक करे! अब आपका Elyments App में login हो जायेगा, अगर पासवर्ड भूल गए है या नहीं याद है तो forgot Password पे क्लिक करे तब आपके मोबाइल में एक otp आएगा उस otp को फील करे तब आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा !
दोस्तों यह थी Elyments App Kya Hai What is Elyments App in Hindi के बारे में कुछ जानकारियां ! उम्मीद है आपको यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा,अब आपको Elyments App Kya Hai In Hindi से रिलेटेड कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये !!! धन्यवाद!!
Very useful and informative blog 👍