दोस्तों क्या आप जानते हो Google Question Hub Kya Hai In Hindi, Google Question Hub signing, Google Question Hub Registration, Google Question Hub Hindi. तो आज हम लोग गूगल क्वेश्चन हब के बारे में पुरे डिटेल्स में बात करेंगे तो चलिए जानते है Google Question Hub Kya Hai In Hindi.
अगर आप ब्लॉगर,पब्लिशर और कंटेंट राइटर हो तो आज का पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्प करने वाला है क्युकी आज हमलोग गूगल के एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले है जिसे Google Question Hub कहा जाता है जिनसे सभी ब्लोग्गेर्स को कंटेंट के आइडियाज में बहुत हेल्प होने वाला है!
Contents
- 1 Google Question Hub Kya Hai
- 2 Google Question Hub Registration
- 3 Question Hub Questions Category
- 4 Google Question Hub History
- 5 Google Question Hub Kaise Kaam Karta hai
- 6 Google Question Hub ke Kya Fayde Hai
- 7 क्या गूगल क्वेश्चन हब के प्रश्नों के उत्तर के लिए एक ब्लॉग बनाया जा सकता है?
- 8 क्या नए ब्लॉगर को क्वेश्चन हब के तरफ से अप्रूवल मिल जाता है ?
- 9 गूगल क्वेश्चन हब कब स्टार्ट हुआ ?
Google Question Hub Kya Hai
Google Question Hub गूगल का एक अमेजिंग प्लेटफार्म है जहा हमे ये पता चलता है की लोग गूगल पे डेली क्या क्या सर्चेस कर रहे है? किस टाइप के Question गूगल पे पूछा जा रहा है और उनसभी Questions को एक प्लेस पे स्टोर करके रखा गया है जिसे Google Question Hub कहा जाता है!
Google Question Hub पे हमे English और Hindi दोनों भाषाओ में Questions मिलते है जो लोगो द्वारा हाल फिलहाल में पूछे गए हो! इस प्लेटफार्म का मेन मकसद उन सभी पब्लिशर्स, आर्टिकल या ब्लॉगर को मदद पहुंचना है जिसकी मदद से वे ब्लॉग के लिए कंटेंट का आईडिया लेकर अपने ब्लॉग को और भी बेहतर बना सकते है!
Google Question Hub की मदद से हम आसानी से ये जान सकते है कि लोग गूगल से क्या Questions करते है और हम उन सभी Question को अपने आर्टिकल में Answer देकर उसे सबमिट कर सकते है !
अगर आप कोई टॉपिक पे आर्टिकल लिख रहे है तो उस टॉपिक को आप Google Question Hub Hindi पे जाकर सर्च करेंगे तो आपको उस Keyword और Topic से रिलेटेड सभी सवाल पता कर सकते है जो लोग गूगल पे खोज रहे है और उन सभी Question को आप अपने आर्टिकल में उसका जवाब लिखकर अपने वेबसाइट का लिंक देकर सबमिट कर सकते है !
गूगल क्वेश्चन हब का मैन मकसद ऐसे question को कलेक्ट करना है जिसके answer अभी तक किसी ने नहीं दिए है और उन सभी question को एक प्लेस पे रखा जाता है उसे क्वेश्चन हब कहा जाता है इस question hub की मदद से जितने भी ब्लॉगर्स,पब्लिशर्स अपने आर्टिकल में उन सभी क्वेश्चन का answer देकर अपनी आर्टिकल को उसमे सबमिट कर सकते है!
Google Question Hub Registration
Google Question hub Kya hai In Hindi में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान सा प्रोसेस है उसमे आप अपने जीमेल के id से रजिस्ट्रेशन कर सकते है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सेटिंग्स में जाकर अपने सभी डिटेल्स जैसे आपकी वेबसाइट का लिंक, Preferred Language, question language, country को फील करना करना होता है!



यहाँ आप अपनी चॉइस के अनुसार भाषा को सेट कर सकते है की हम कौन कौन भाषा में question चाहते है !यहाँ आप अपनी टॉपिक के अनुसार क्वेश्चन सेलेक्ट कर उसको अपने आर्टिकल में उसका answer लिखकर सबमिट करने के बाद हम परफॉरमेंस टैब में जाकर चेक सकते है की हमरा लिंक का परफॉरमेंस कैसा है कितने लोगो ने डेली वाइज लिंक पे क्लिक किया है!
Question Hub Questions Category
यहाँ हमे 25 टाइप के केटेगरी मिलते है जहा हम अपने ब्लॉग के टॉपिक या niche के अनुसार वहां से हम क्वेश्चन सेलेक्ट कर सकते है!
- Arts & Entertainment
- Auto Vehicle
- Beauty Fitness
- Books & Literature
- Business & Industrial
- Computer & Electronics
- Finance
- Food & Drinks
- Games
- Health
- Hobbies & Leisure
- Home & Garden
- Internet & Telecom
- Gobs & Education
- Laws & Government
- News
- Online Communities
- People & Society
- Pets & Animals
- Real State
- Science
- Shopping
- Sports
- Travel &
- Geography.
Google Question Hub History
गूगल क्वेश्चन हब एक नॉलेज मार्केट प्लेस है जिसको बीटा वर्शन में 2019 मे रिलीज़ किया गया था जो अभी कुछ ही सिमित देशों जैसे India, Indonesia and a West Africa country Nigeria में रिलीज़ किया गया है और यह अभी तिन लैंग्वेज English, Hindi, Indonesian में अवेलेबल है!
Google Question Hub Kaise Kaam Karta hai
Google Question Hub कैसे काम करता है उसको समझने के लिए पहले आपको question hub में जॉइन होना है उसके बाद आप जिस भी टॉपिक पे अपना ब्लॉग लिख रहे है उस कीवर्ड को question hub में सर्च करने पर उस कीवर्ड से रिलेटेड क्वेश्चन आपको मिल जायेगे और उन क्वेश्चन का answer अपने आर्टिकल में देकर उस लिंक को क्वेश्चन हब में सबमिट करना है!
Google Question Hub का मैन मकसद हिंदी भाषी ब्लॉगर को और प्रोत्शाहन देना है! जहा कंटेंट के माध्यम से इंग्लिश कि तुलना में हिंदी के कंटेंट का पर्सेंटेज बहुत कम है इसलिए गूगल के द्वारा इस क्वेश्चन हब का प्लेटफार्म तैयार किया गया है की हिंदी के कंटेंट और ब्लॉग को भी बढ़वा मिल सके ! इसलिये अगर आप हिंदी ब्लॉगर है तो Google Question Hub का यूज़ जरूर करे इससे आपको गूगल पे किस टाइप के क्वेश्चन सर्चेस होता है उसे समझने में मदद मिलेगी!
Google Question Hub ke Kya Fayde Hai
Google Question Hub एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा सभी टाइप के ब्लॉगर्स के लिए जगह है चाहे वो हिंदी या इंग्लिश सभी को उनके कंटेंट से रिलेटेड क्वेश्चन मिल जाते है! अब चलिए जानते है उसके क्या फायदे है :
- क्वेश्चन हब से हमे कंटेंट के लिए आईडिया मिल जाता है!
- क्वेश्चन हब का यूज़ करके हमे गूगल पे पूछे जा रहे क्वेश्चन मिल जाते है!
- क्वेश्चन हब की मदद से हमे जल्द ही हमारी वेबसाइट पे ट्रैफिक मिल जाते है
- क्वेश्चन हब की हेल्प से हमारी कंटेंट की क्वॉलिटी भी इम्प्रूव हो जाती है
- क्वेश्चन हब में जब भी इवेंट होता है तो हम इसके माध्यम से इवेंट में शामिल हो सकते है
FAQ Section
क्या गूगल क्वेश्चन हब के प्रश्नों के उत्तर के लिए एक ब्लॉग बनाया जा सकता है?
हां ! आप गूगल क्वेश्चन हब के लिए एक ब्लॉग बना सकते है या आप जिस भी niche पे ब्लॉग लिख रहे हो उस niche को क्वेश्चन हब में सर्च कर उन सभी क्वेश्चन का answer अपने ब्लॉग में दे सकते है!
क्या नए ब्लॉगर को क्वेश्चन हब के तरफ से अप्रूवल मिल जाता है ?
हां ! नए ब्लॉगर को भी क्वेश्चन हब के तरफ से अप्रूवल मिल जाता है बस उनका कंटेंट सही होना चाहिए!
गूगल क्वेश्चन हब कब स्टार्ट हुआ ?
गूगल क्वेश्चन हब 2019 मे स्टार्ट हुआ !
दोस्तों यह थी Google Question Hub Kya Hai In Hindi के बारे में कुछ जानकारियां ! उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,अब आपको Google Question Hub Kya Hai In Hindi से रिलेटेड कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये !!! धन्यवाद!