Contents
Tooter App Kya Hai
दोस्तों जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ रहा है जो हमारी रोजाना लाइफ में हमे किसी न किसी प्रकार मदद करती है उसी में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म हो चूका है जहा लोग डेली कुछ न कुछ एक्टिविटी करते है चाहे लोग उसे अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए करे या कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन के लिए यूज़ करे या कोई मनी एअर्निंग के लिए करे ! उसी में कुछ पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जैसे ! FaceBook, Twitter, LinkedIn, Youtube, Instagram etc..
आज हमलोग एक ऐसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म की बात करेंगे जो अभी हाली में लांच किया गया है जिसे हम Tooter App Kahte hai, यह बिलकुल Twitter की तरह ही और इसके सभी फीचर्स भी Twitter की तरह है। इस एप्प को Twitter का अल्टेरनेटिवे भी कहा जा रहा है और ये स्वदेशी अप्प है जिसके चलते बहुत चर्चा में है, तो फ्रेंड्स आज हमलोग इसी अप्प के बारे में बात करेंगे की Tooter App kya hai, Tooter Meaning in Hindi, Tooter App Download Kaise Kare, Tooter App Pe Account kaise Banaye..
Tooter App Kya Hai In Hindi
Tooter App Kya Hai – Tooter एक इंडियन सोशल मीडिया एप्प है जिसे सभी लोग Twitter का बेस्ट अल्टेरनेटिवे भी बता रहे है और जब से Lockdown और Chinese App को हमारी सरकार द्वारा बैन किया जा रहा है तब से हमारे देश में स्वदेशी एप्प की मांग भी जैदा होने लगी है और लोगो द्वारा यूज़ भी जैड़ा किया जा रहा है! Tooter को प्लेस्टोरे पे 4.5 कि रेटिंग्स भी दिया गया और 50000 से जैदा लोगो द्वारा इस एप्प को डाउनलोड किया गया है, इसके फीचर्स भी बिलकुल Twitter कि तरह सेम है!
Tooter Meaning In Hindi
Tooter Meaning in Hindi – Tooter एक सोशल मीडिया स्वदेशी एप्प है जो की Twitter की तरह ही काम करता है इसमें आप images, Videos, Tweets कर सकते है और यहा आप अपनी कम्पनी का प्रमोशन या न्यूज़ कुछ भी शेयर कर सकते है,Twitter की तरह सेम आपको Tooter App पे भी #hashtag एंड @ का यूज़ किया जाता है,ट्विटर पे आप कोई पोस्ट लिखते है तो Tweets कहते है लेकिन Tooter App पे Toots कहा जाता है!
दोस्तों अगर आप स्वदेशी सोशल मीडिया एप्प खोज रहे है और उसके बारे में जानना चाहते है तो हमारा ये पोस्ट एलीमेंट्स एप्प क्या है को जरूर पढ़े !
Tooter App Download Kaise Kare
Tooter App Kya Hai – Tooter App Download Kaise Kare को डाउनलोड करना बहुत ही आसान सा प्रोसेस है तो चलिए हम जानते है इसका Step by Step प्रोसेस :

Tooter App Kaise Use Kare
Tooter App Kya hai में Tooter App को यूज़ करने के लिए हमे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है या आप अपने लैपटॉप में Tooter App की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके हम इसको signup कर सकते है Tooter App की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए लिंक पे क्लिक करे!

Tooter App Kya Hai में signup करने के लिए बस आपको अपना इनफार्मेशन फिल करना है उसे आप अपने Gmail के ID या Yahoo के Email Id से भी अपना अकाउंट बना सकते है !

जैसे ही आप इसमें अपना अकाउंट बनायेगे आपको इसका इंटरफेस बिलकुल Twitter कि तरह ही लगेगा जिसमे राइट साइड में आपके अकाउंट से रिलेटेड सेटिंग्स है जहा आपको Home, Notification ,Pro Feed, Group, List और More का Option मिलता है जिसे आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है !

Tooter Me Apni Profile kaise Banaye
Tooter App में आपको अपनी प्रोफाइल से रिलेटेड सेटिंग्स के लिए राइट साइड में More का ऑप्शन है वह क्लिक करने पे आपको Help, Display Option, Blocked Users, Muted Users, Settings और Logout का ऑप्शन मिलता है:

- Help Option : हेल्प ऑप्शन में आपको किसी भी बारे में @Help लेकर Toots कर सकते है!
- Display : Display सेक्शन में हम अपने Tooter के होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते है जैसे: इसके font size, Radius, Theme color से रिलेटेड चेंजेस कर सकते है.
- Blocked Users : इस सेक्शन में अगर हमने कोई यूजर को ब्लॉक किया है तो यहाँ शो होगा.
- Muted Users : इस सेक्शन में अगर हमने कोई यूजर को Mute किया है तो Muted Users सेक्शन में शो होगा.
Settings : Tooter App Kya Hai में settings का सेक्शन सबसे मैन है जहा हम सभी प्रकार की सेटिंग्स करते है जैसे:
a. Profile में हम अपने डिस्प्ले नाम क्या रखना चाहते है,
b. Bio में अगर कुछ लिखना चाहते है तो यही से ऐड कर सकते है और अपने
c. Image को भी यहा से अपलोड कर सकते है यहाँ पे आपको और भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जहा आप जाकर चेक कर सकते है!
Tooter Pro Kya Hai
Tooter App Kya Hai में Tooter Pro Feed इसमें जब आप अपना अकाउंट बनाते है तो अगर आपके फोल्लोवेर्स 500 या उससे से जैदा हो जाते है तो आपका Tooter App में अकाउंट verified किया जाता है और verify हो जाने के बाद आप Tooter Pro के मेंबर बन जाते है इसे ही Tooter Pro कहा जाता है!
Tooter App Kis Desh Ki App Hai
Tooter App एक Indian एप्प है जिसे आप प्लेस्टोरे पे जाकर चेक कर सकते है जहा इसका एड्रेस Plot No. 48, SriCity, Barugudem, Khammam Rural, Khammam Dist, Telangana, IN 507163 है। . जिससे हम कन्फर्म कर सकते है की यह एक इंडियन एप्प है !
Tooter logo Kya Hai
Tooter App पे जो लोगो है वह शंख का लोगो है जो हमारे देश यानि स्वदेशी एप्प होने का का एहसाश दिलाता है और इससे हमे पता चलता है की Tooter App एक इंडियन एप्प है.
Question Section
Tooter App Ke CEO Kon Hai
Tooter App Ke CEO Nanda hai
दोस्तों यह थी Tooter App Kya Hai|Tooter Meaning in Hindi के बारे में कुछ जानकारियां ! उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा,अब आपको Tooter App Kya Hai|Tooter Meaning in Hindi से रिलेटेड कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये !!! धन्यवाद!