Contents
Ubersuggest Kya Hai in Hindi Best SEO Tool
आजकल के इस डिजिटल वर्ल्ड में आप चाहे डिजिटल मार्केटर या ब्लॉगर हो या किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करते है, तो आपको पता होगा की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल पे रैंक करने के लिए कितना मेहनत करना पड़ता है उसके बाद भी कितने सारे ब्लॉग या वेबसाइट रैंक नहीं कर पाते है, गूगल पे रैंक करने के लिए आपकी वेबसाइट के कंटेंट का Keyword Research एक प्रॉपर तरीके से करना पड़ता है ! उसके बाद जाकर कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग में लिखा हुआ कंटेंट गूगल के 1st पेज पे रैंक करती है!
Ubersuggest kya hai in hindi – Ubersuggest एक बेस्ट फ्री keyword research tool है जिसके द्वारा हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए keyword रिसर्च, website traffic, keyword ideas , वेबसाइट का SEO,Backlinks,competitors Backlinks और अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट आइडियाज ये सभी फ्री में चेक कर सकते है ! Ubersuggest एक बहुत बड़े डिजीटल मार्केटर Nail Patel की टूल है जिसे बहुत सरे ब्लोग्गेर्स इसे फ्री में यूज़ करते है !
अगर आपको किसी भी चीज के बारे में जानने चाहते है तो आप गूगल सर्च बार में सर्च करते है तो जो भी इनफार्मेशन सर्च बार में निचे रिजल्ट आता है वो या तो किसी ब्लॉग या वेबसाइट की होती है, तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग जो गूगल के 1st पेज पे रैंक करती है तो वो किसी keyword के द्वारा रैंक किया जाता है, तो हम पहले समझते है कीवर्ड क्या है !
Keyword Kya Hai ?
Keyword Kya hai – keyword एक query hai अगर आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते है तो आप गूगल में सर्च करते है जैसे मुझे एक मोबाइल खरीदना है तो मै गूगल में सर्च करुगा जैसे – Best Mobile in india ,टॉप मोबाइल इन india , top 10 mobile in india ,ये सभी कीवर्ड है !कोई भी कुछ भी अगर गूगल पे सर्च करता है तो उसे Keyword कहते है,
Keyword Research Tool
Ubersuggest Kya Hai in Hindi Best SEO Tool
कोई भी पोस्ट या वेबसाइट गूगल के 1st पेज पे रैंक करती है वह कीवर्ड के द्वारा ही रैंक करती है ! उसके लिए सबसे पहले हमे कीवर्ड चूज करना पड़ता है की कौन सी कीवर्ड गूगल पे आसानी से रैंक करेगी तो कीवर्ड चूज करने के लिए हमे Keyword Research Tool का यूज़ करते है !
- ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी – इसे जरुर पढ़े
- SEO क्या है ? Full Explanation–इसे जरुर पढ़े
Keyword Research Tool – किसी भी ब्लॉग के कंटेंट को गूगल के 1st पेज पे रैंक करने के लिए हमे keyword Research tool का यूज़ करना पड़ता है, Keyword Research Tool बहुत सरे है उनमे से कुछ paid tool होते है और कुछ free Tool होते है
Paid Tool –
1 . Ahref – Ahref एक बेस्ट कीवर्ड रिसर्च seo टूल है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग industry में अपना करियर स्टार्ट कर रहे है तो आप इस पेड टूल को इस्तेमाल नहीं कर पाओगे क्युकी आपकी अभी एअर्निंग आपके ब्लॉग से स्टार्ट नहीं हुई है और इसकी मंथली कॉस्ट भी बहुत जैड़ा है !.
2 . Semrush – Semrush भी एक बेस्ट पेड कीवर्ड रिसर्च SEO टूल है, इसके द्वारा भी आप कीवर्ड और वेबसाइट से रेलेटेड सभी इनफार्मेशन जान सकते हो , लेकिन ये भी कॉस्टली होता है, अगर आप 1week का फ्री में यूज़ करना चाहते हो तो आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके आप रजिस्टर करके इसके बारे में जान सकते है !
Free Tool
Free Tool – Free Tool में भी आप वेबसाइट से रेलेटेड कीवर्ड, Monthly Search Volume ,CPC,अन्य सभी टॉपिक चेक करसकते but इसमें कुछ लिमिटेशन होता है क्युकी की ये फ्री टूल होता है !
Keyword Planner – Keyword Planner गूगल का फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिससे आप किसी भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम,कम्पीटीशन्स,CPC ये सभी बाते पता कर सकते है !
Ubersuggest – Ubersuggest एक SEO एंड कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसे किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक और पुरे वेबसाइट का ऑडिट रिपोर्ट चेक कर सकते है और ये Nail Patel का बेस्ट टूल है जिसे हम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का पूरा seo रिपोर्ट्स पता कर सकते है !
Features of ubersuggest kya hai in hindi
1.Keyword Research – Ubersuggest से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है !

2. Backlinks Checker – Ubersuggest kya hai in hindi में आप किसी भी वेबसाइट का बैकलिंक्स पता करसकते की उस वेबसाइट या ब्लॉग ने कितने वेबसाइट से बैकलिंक्स लिया है और आप ये भी जान सकते है की वो बैकलिंक्स dofollow Backlinks है या nofollow Backlinks है !

3 .Website Report : Ubersuggest के द्वारा हम अपनी वेबसाइट या किसी की भी वेबसाइट या ब्लॉग का रिपोर्ट या पूरा ओवरव्यू पता कर सकते है !

4. Keyword Ideas : Ubersuggest के इस फ्री टूल से हम किसी भी कीवर्ड से रेलेटेड बहुत सारे keyword Ideas पता कर सकते है ! और बहुत सरे नई कीवर्ड का पता कर सकते है,जिससे हम जान सकते है की किस कीवर्ड पे काम करना अच्छा है और कौन सा कीवर्ड गूगल के 1st पेज पे आसानी से रैंक करेगा !

5 . CPC ( Cost Per Click )– Ubersuggest kya hai in hindi के इस फ्री टूल से हम किसी भी कीबोर्ड का CPC ( Cost Per Click ) के बारे में जान की गूगल उस कीवर्ड पे अगर कोई क्लिक जाता है तो गूगल adsense उस कीवर्ड पर कितना पैसा देता है !
6 . Content Ideas : Content Ideas का भी हमे Suggestion इस फ्री टूल में मिल जाता है जो किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छी बात है, उन्हें कंटेंट से रिलेटेड बहुत सारे ideas मिल जाते है !

7 . Trend : Ubersuggest के इस फ्री टूल में हमे बहुत सरे ऑप्शंस मिल जाते है जिसमे हमे किसी भी कीवर्ड का ट्रेंड देखकर पता कर सकते है की उस कीवर्ड पे मोन्थली उसका ट्रेंड कैसा है और उस कीवर्ड पे काम करना अच्छा है की नहीं !
8 . Volume : Ubersuggest Kya Hai in Hindi में इस टूल की मदद से हम किसी भी कीवर्ड का मंथली कितना सर्चेस गूगल पे होती है मीन्स मंथली कितना वॉल्यूम सर्च होता है !
9 . P.D ( Page Difficulty )- किसी भी कीवर्ड का रिसर्च करने के बाद उसका P.D जरूर चेक करना चाहिए जससे हमे पता चलता है की उस कीवर्ड का कितना Page Difficulty है उससे हमे मालूम हो जाता है की उस कीवर्ड को रैंक करना आसान है या नहीं और ये इस टूल के हेल्प से मालूम चल जाता है !
Ubersuggest Kya Hai in Hindi
10. SD (SEO Difficulty )– SD मीन्स SEO Difficulty किसी भी कीवर्ड का SD से हमे ये मालूम होता है की उस कीवर्ड का सड़ मीन्स SEO Difficulty कितना है और क्या हम उस कीवर्ड पे गूगल के टॉप पेज पे रैंक करा पाएंगे ,SEO Difficulty जितना कम रहे है उतना अच्छा होता है और उसे हम जल्द से जल्द रैंक करा सकते है !
11 . Top Pages : Ubersuggest kya hai in hindi में, Ubersuggest के इस टूल से हम किसी भी कीवर्ड को चेक करने के बाद हम ये भी जान सकते है की कौन कौन सी वेबसाइट गूगल के टॉप 10 पेज रैंक कर रही है !

Ubersuggest kya hai in hindi In 2020
12 . Facebook Likes : किसी भी वेबसाइट के कंटेंट पे जो कीवर्ड गूगल पे रैंक कर रही है उस कीवर्ड पे फेसबुक पे कितने लाइक्स है वो भी जान सकते है.
13 . Keyword Suggestion : Ubersuggest के टूल से हमे कीवर्ड के लिए suggestion भी मिलता है उससे हम जान सकते है की किस कीवर्ड पे काम करना है टिक होगा ! उस कीवर्ड के मंथली वॉल्यूम सेअर्चेस और SEO difficulty चेक करने के बाद उस कीवर्ड को या कोई और जो अच्छा कीवर्ड हो उसे हम यूज़ कर सकते है !

13 . कीवर्ड ESST Visit : Ubersuggest फ्री टूल से आप किसी भी किसी भी कीवर्ड पे जो वेबसाइट गूगल के टॉप पेजेज पे रैंक कर रही है उस कीवर्ड पे अप्प्रोक्स कितने ऑडियंस उस वेबसाइट पे क्लिक करके जाते है !
Ubersuggest kya hai in hindi In 2020
Ubersuggest के कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स जिसे हमे जरूर जानना चाहिए
1 . Ubersuggest एक बेस्ट Keyword Research Tool और SEO Tool है जिसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट का पूरा seo रिपोर्ट्स चेक कर सकते है जो हमे फ्री में पेड टूल की तरह मिलता है !
2 . Ubersuggest का नई अपडेट के बाद से अब वो पेड टूल हो गया है, लेकिन अभी भी आप इसको कम प्राइस में अफ़्फोर्ड कर सकते है !
3. Ubersuggest को अगर आप फ्री में यूज़ करना चाहते है तो अब उसमे वो डेली वाइज कुछ ही कीवर्ड के बारे में जान सकते है !
4 . Ubersuggest अब फ्री नहीं है अब पेड टूल हो गया है !
5 . अगर आप Ubersuggest को लॉगिन करके यूज़ करते है तो अप्प्रोक्स 10 रिसर्च कर सकते है !
Ubersuggest Paid Tool
Ubersuggest अब पेड टूल हो चूका है जिसे Ubersuggest kya hai in hindi ko आप निचे दिए गए इमेज से चेक कर सकते है ! अगर आप इस पेड टूल को यूज़ करना चाहते है तो 7days फ्री ट्रायल का यूज़ करके चेक करके देख सकते है !
Ubersuggest अब तिन प्लान के साथ आता है

Ubersuggest kya hai in hindi In 2020
1 . Individual Plan – Individual Plan सिर्फ one person के लिए होता है जो अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक इनक्रीस करना चाहते और SEO टूल अपनी वेबसाइट के लिए यूज़ करना चाहते है वो इसे यूज़ कर सकते है और इसकी मंथली सुब्स्क्रिब्शन 899 रुपए पैकेज से स्टार्ट होता है और Annually 8990 पड़ता है !
2 .Business Plan : Business Plan का सुब्स्क्रिब्शन 1499 मंथली होता है और Annually 14990 है ,इसमें 300 रिपोर्ट्स एंड 1000 कीवर्ड डेली वाइज चेक कर सकते है जिसमे आपको 50000 का कीवर्ड suggestion मिलता है एंड 5000 कंटेंट आइडियाज मिलते है !
3 . Enterprise Plan : इस प्लान का सुब्स्क्रिब्शन 2999 रुपये का मंथली होता है और annually 29,990 पड़ता है ,इसमें 900 रिपोर्ट्स एंड 3000 कीवर्ड डेली वाइज चेक कर सकते है एंड अप्प्रोक्स 1,00,000 कीवर्ड चेक कर सकते है एंड 10,000 कंटेंट आइडियाज चेक कर सकते है !
Ubersuggest kya hai in hindi In 2020
Note : Ubersuggest is Now Paid Tool
दोस्तों आसा करता हु की आपलोगो को Ubersuggest kya hai in hindi In 2020 समझ में आ गया होगा और अगर ये पोस्ट आपलोगो को अच्छा लगा तो जायदा से जायदा शेयर करे और आपके मन में कोई और भी सवाल और सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है ! धन्यवाद !!!
Sharing is Caring :